PM Modi ने राज्य सरकारों के लिए खोला खजाना, जानें MP और CG को कितना मिला ?

एनडीए सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम फैसले लिए.वित्त मंत्रालय ने राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन की राशि भी ट्रांसफर की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पदभार संभालते ही एक बड़ा फैसला लिया और देश के सभी राज्यों को 1,39,750 करोड़ रुपये के टैक्स डिवोल्यूशन को हरी झंडी दे दी. हालांकि, सबसे ज्यादा 25,069 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को दिया गया. वहीं बिहार को 14 हजार करोड़ रुपये मिले. Ministry of Finance ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट में इस जानकारी की घोषणा की।

केंद्र ने यूपी को 25,069.88 करोड़ रुपये दिया. मजबूत गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला बिहार दूसरे स्थान पर है। वित्त मंत्रालय ने बिहार को 14,056.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये. इस सूची में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला तीसरा राज्य मध्य प्रदेश (MP) है, जिसके लिए 10,970.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. वहीं वित्त मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को 4,761 करोड़ रुपये दिया.

वित्त मंत्रालय ने राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन की राशि में सबसे कम राशि छोटे राज्य सिक्किम को दिये हैं। वित्त मंत्रालय ने सिक्किम को 542 करोड़ तो गोवा के लिए 539 करोड़ रुपये जारी किए है। वहीं मिजोरम को 698 करोड़ और नागालैंड को 795 करोड़ रुपये मिले हैं।

गौरतलब है कि अंतरिम बजट 2024-25 में राज्यों को कर हस्तांतरण के लिए 12,19,783 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन जारी करते हुए वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जून 2024 के लिए डिवोल्यूशन राशि की नियमित रिलीज के अलावा एक अतिरिक्त इंस्टॉलमेंट जारी होगी। इसे राज्य सरकारें विकास और पूंजीगत खर्च में तेजी लाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगी। इस हिसाब से देखें तो अतिरिक्त इंस्टॉलमेंट के साथ सोमवार 10 जून को राज्यों को हस्तांतरित कुल राशि (वित्त वर्ष 2024-25 के लिए) 2,79,500 करोड़ रुपये है।

अन्य राज्यों को मिले पैसों की बात करें, तो वित्त मंत्रालय की ओर से पश्चिम बंगाल को 10513.46 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 8828.08 करोड़ रुपये, राजस्थान को 8421.38 करोड़ रुपये दिये हैं। जबकि ओडिशा को 6327.92 करोड़ रुपये, तमिलनाडु को 5700.44 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 5655.72 करोड़ रुपये और गुजरात को 4860.56 करोड़ रुपये जारी किए हैं।  

देश के 28 राज्यों को जारी की गई इस राशि में शामिल झारखंड को 4621.58 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 5096.72 करोड़ रुपये, पंजाब को 2525.32 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 1159.92 करोडड रुपये, केरल को 2690.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा मणिपुर और मेघालय को क्रमश: 1000.60 और 1071.90 करोड़ रुपये मिले हैं।

You May Also Like

More From Author