India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, अब नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज — 31 अक्टूबर तक करवा लें E-KYC

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब 32 लाख राशन कार्ड धारकों को नवंबर से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। सरकार ने ऐसे सभी कार्ड निरस्त (सस्पेंड) कर दिए हैं। दरअसल, ये वे लोग हैं जिन्होंने पिछले एक साल से न तो राशन लिया और न ही अपनी E-KYC कराई।खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि जिन हितग्राहियों ने अब तक KYC नहीं कराई है, उनका राशन कार्ड अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अगर वे 31 अक्टूबर से पहले E-KYC करवा लेते हैं, तो कार्ड फिर से चालू हो जाएगा।

95 लाख परिवारों में से 32 लाख पर गिरी गाज

प्रदेश में फिलहाल करीब 95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं, जिनमें कुल 2 करोड़ 73 लाख हितग्राही शामिल हैं। इनमें से 32 लाख लोगों का कार्ड अब बंद कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि इनमें से ज्यादातर कार्ड फर्जी या निष्क्रिय हो सकते हैं।

31 अक्टूबर आखिरी तारीख, वरना नवंबर से बंद हो जाएगा राशन

खाद्य विभाग ने साफ कहा है कि अगर कोई हितग्राही 31 अक्टूबर तक E-KYC नहीं कराता, तो नवंबर से उसे राशन नहीं मिलेगा। यानी अगर आपने अब तक यह काम नहीं किया है, तो जल्द ही अपने नजदीकी राशन दुकान में जाकर प्रक्रिया पूरी करें।

E-KYC की प्रक्रिया आसान है

E-KYC कराना बहुत आसान है।राशन कार्ड में जितने सदस्य हैं, सभी को अपना आधार कार्ड लेकर अपने इलाके की राशन दुकान में जाना होगा।वहां आपका बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) और आधार का मिलान किया जाएगा।जैसे ही मिलान सही पाया जाएगा, E-KYC पूरी मानी जाएगी।खाद्य विभाग का कहना है कि यह कदम फर्जी लाभार्थियों को हटाने और जरूरतमंदों तक अनाज पहुँचाने के लिए उठाया गया है।

Exit mobile version