रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2025 (CG Assembly Budget Session) 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान राज्य के अब तक के सबसे बड़े बजट को पेश किए जाने की संभावना है।
वित्त मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संकेत दिए हैं कि बजट से राज्य के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और नई योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, जीडीपी और टैक्स रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे इस बार बजट का आकार भी बढ़ेगा।
सबसे बड़ा बजट: एक लाख पचास हजार करोड़ का अनुमान
जानकारों का मानना है कि इस बार छत्तीसगढ़ का बजट लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह राज्य बनने के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा।
22 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में होगा अंतिम फैसला
बजट को लेकर 22 फरवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इसे मंजूरी दी जाएगी।
सत्र के दौरान 17 बैठकें, 1862 सवाल होंगे पेश
24 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान 2025-26 के बजट पेश करने के अलावा विधायकों के सवालों पर भी चर्चा होगी। इस सत्र में 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवालों सहित कुल 1,862 सवाल लगाए गए हैं।