Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG BIG News : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत

दुर्ग: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर के सीजेएम मनीष कुमार दुबे की अदालत ने जमानत दे दी है। 10 साल पहले बिलासपुर के अटल बिहारी विश्वविद्यालय में छात्रों के मुद्दे को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान उन पर दर्ज मामले में यह फैसला सुनाया गया है।

क्या था मामला?

10 साल पहले विधायक देवेंद्र यादव ने अन्य कांग्रेस नेताओं अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह और सोहेल खालिक के साथ मिलकर अटल बिहारी विश्वविद्यालय में छात्रों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ हुई थी। इस मामले में बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 147 और 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।

क्यों नहीं पहुंच रहे थे कोर्ट?

इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव और अन्य आरोपी स्थाई वारंट जारी होने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रहे थे।

कोर्ट का फैसला

अदालत ने विधायक देवेंद्र यादव और अन्य आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर राहत देते हुए जमानत दे दी है।

Exit mobile version