Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG Board Exam 2025: 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा, सीएम ने दी शुभकामनाएं

Vishnu Deo Sai

Vishnu Deo Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2025 से और कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2025 से शुरू होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा है।

सीएम साय ने छात्रों से तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। इसके साथ ही उन्होंने संतुलित आहार, स्वस्थ दिनचर्या और पर्याप्त विश्राम को भी परीक्षा की तैयारी का अहम हिस्सा बताया।

मुख्यमंत्री ने माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उनका मनोबल बढ़ाएं और उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल एक पड़ाव है, न कि मंजिल, और सही मार्गदर्शन व निरंतर प्रयास से जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों से बिना भय, पूर्ण आत्मविश्वास और लगन के साथ परीक्षा देने की अपील की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version