Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG Congress in-charge: छत्तीसगढ़ के प्रभारी बने सचिन पायलट, हटाई गई कुमारी शैलजा, क्या बदल पाएंगे छत्तीसगढ़ की राजनीति

Sachin pilot

Sachin pilot

CG Congress in-charge: रायपुर। विधानसभा चुनाव में हार के बाद आखिरकार प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कृमारी सैलजा से छत्तीसगढ़ का प्रभार छीन लिया गया है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी होंगे। चुनाव नतीजों के ठीक 20 दिन बाद आलाकमान ने यह बदलाव कर दिया है। छत्तीसगढ़ में हार के बाद कई नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रभारी के तौर पर सैलजा की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए थे। पायलट बड़े पदाधिकारियों के बजाए कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने के लिए जाने जाते हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी के तौर पर कुमारी सैलजा की सबसे कम समय में ही विदाई हो गई।

युवा तर्क और सांगठनात्मक पैठ रखने वाले नेता सचिन :

CG Congress in-charge: उन्होंने करीब एक वर्ष ही संगठन की प्रभारी के तौर पर काम किया। बीते दिसंबर 2022 में उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की कमान सौापकर आलाकमान ने एक तरह से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के साथ नएं सिरे से शुरुआत करने की कोशिश की है। पार्टी में युवा तुर्क और संगठनात्मक पैठ रखने के साथ उन्हें जनाधार वाला नेता भी माना जाता है। अगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पायलट की नियुक्ति को कांग्रेस के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

Exit mobile version