Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पुलिस ने संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

बिलासपुर: रतनपुर पुलिस ने देर रात एक महिला सहित तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें शनिचरी बाजार के पास बैरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश के बाद पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

रतनपुर पुलिस को उच्च अधिकारियों से सूचना मिली थी कि तेज गति में संदिग्ध हालत में एक गाड़ी (DL 9 CU 4208) आ रही है। पुलिस ने शनिचरी बाजार के पास बैरिकेड्स लगाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की। लेकिन रात करीब 2 बजे, वह गाड़ी बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ गई। तुरंत सूचना कोनी पुलिस को दी गई, जिसने गाड़ी को घेराबंदी कर रोकने में सफलता पाई।

गाड़ी में सवार तीनों लोग नशे में पाए गए। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान इस प्रकार बताई:

  1. वलसुद्दीन कमलजादा (37 वर्ष), निवासी काबुल, अफगानिस्तान।
  2. फयाजुद्दीन (32 वर्ष), निवासी काबुल, अफगानिस्तान।
  3. समंदरोवा नाजीरा (39 वर्ष), निवासी उज्बेकिस्तान।

संदिग्ध गतिविधियों की जांच:
गिरफ्तार किए गए नागरिकों ने बताया कि वे ड्राई फ्रूट्स के व्यापार के सिलसिले में इस क्षेत्र में आए थे। हालांकि, उनकी गाड़ी की जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। बावजूद इसके, उनके आचरण और घटना के संदिग्ध पहलुओं के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का बयान:
रतनपुर पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश गहराई से की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इन विदेशी नागरिकों का इस क्षेत्र में आने का असली मकसद क्या था और उनकी संदिग्ध गतिविधियों का कोई अन्य पहलू तो नहीं है।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क:
घटना की गंभीरता को देखते हुए, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल गिरफ्तार नागरिकों को रतनपुर पुलिस हिरासत में रखा गया है, और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version