रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक दूधमुंहे बच्चे की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में तीन महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से गर्भवती महिलाओं की तस्वीरें भी मिली हैं। इससे पुलिस को अंदेशा है कि यह गिरोह गर्भस्थ बच्चों का भी सौदा करता है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजधानी में बच्चों की खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा चला रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने एक बच्चे को 2 लाख रुपये में बेचा है। इसके बाद पुलिस ने महिला के साथ मिलकर इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के फोन की तलाशी ली तो उनमें कई गर्भवती महिलाओं की तस्वीरें मिलीं। पुलिस को अंदेशा है कि यह गिरोह इन तस्वीरों को दलालों को भेजकर गर्भस्थ बच्चों का सौदा करता है। पुलिस गिरफ्तार लोगों के पुराने रिकार्ड भी तलाश रही है।