CG CRIME। मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर सख्ती से नकेल कस रही है। कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 7 मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 158 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसकी कीमत 73,520 रुपये है। पुलिस ने शराब परिवहन में इस्तेमाल किए गए 2 कार और एक स्कूटी को भी जब्त किया है।
थाना जूटमिल में मकान में गांजा बेच रहे आरोपी सुलेमान लकडा (22 साल) को पकड़ा गया। उसके पास से 1.21 किलो गांजा जब्त किया गया।
खरसिया पुलिस ने रायगढ़ चौंक पर वाहनों की जांच के दौरान 3 चार पहिया वाहनों से काफी मात्रा में नगद रुपए का परिवहन करते हुए पकड़ा। तीनों वाहनों से कुल 11,54,693 रुपये नगद जब्त किया गया।
मादक पदार्थों के मामले में 8 आरोपियों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 83,020 रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया। कल की कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 27 लाख रुपये की संपत्ति और नकदी बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामग्री
- थाना जूटमिल – सुलेमान लकडा (22 साल) – 1.21 किलो गांजा
- थाना घरघोडा – रंजित कुमार सहनी (28 साल) – 50 नग देशी प्लेन, 60 नग अंग्रेजी बीयर (48 लीटर)
- थाना घरघोडा – मुकेश कुमार गुप्ता (24 साल) – McDowell’s No 1 के 25 नग, Choice whiskey के 25 नग, बीयर के 04 नग (11.600 लीटर)
- थाना पूंजीपथरा – किशन बरेठ (32 साल) – 12 नग पौलौथीन पाउच (6 लीटर)
- थाना पूंजीपथरा – अविनाश सिंह – 47 पाव NO. 1 अंग्रेजी शराब (8 लीटर 460 ml), 2000 रुपए नगद, कार क्रमांक JH 01EH 5211
- चौकी जोबी (थाना खरसिया) – अंगद सिंह राठिया (46 साल) – 20 पाव अंग्रेजी शराब, 10 पाव देशी शराब (10 लीटर)
- थाना पुसौर – अवधूत बंजारा (58 साल) – 20 पाव अंग्रेजी शराब, 10 पाव देशी शराब (10 लीटर)
- चौकी खरसिया (थाना खरसिया) – योगेश केशरवानी (35 साल) – 20 पाव अंग्रेजी शराब, 6 बीयर (7.500 लीटर)