पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक

रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। यह शोक 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसके दौरान सरकारी स्तर पर कोई सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सभी शासकीय भवनों और नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने वाले स्थानों पर ध्वज आधे झुके रहेंगे।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और मंत्री ओपी चौधरी के सभी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इस अवधि में पूरे प्रदेश में शोक संतप्त माहौल रहेगा।

You May Also Like

More From Author