Financial Year Closing: छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे स्टेट जीएसटी कार्यालय

Financial Year Closing, रायपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए स्टेट जीएसटी कार्यालय रविवार और सोमवार को भी खुले रहेंगे। यहां तक कि ईद की छुट्टी (सोमवार) के दिन भी कामकाज जारी रहेगा। इस संबंध में राज्य कर आयुक्त ने सभी संभागों के राज्य कर संयुक्त आयुक्तों को आदेश जारी किया है।

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर लिया गया फैसला

आदेश के अनुसार, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 29, 30 और 31 मार्च को सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। इसी क्रम में राज्य कर (जीएसटी) विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी संभागीय और अधीनस्थ वृत्त कार्यालयों में भी इन दिनों सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा

राजस्व व अन्य वित्तीय कार्यों में होगी तेजी

राज्य कर आयुक्त के आदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में स्टेट जीएसटी कार्यालयों में छुट्टी के दिन भी नियमित कार्य संपन्न होंगे। इससे जीएसटी संबंधित फाइलों के निपटारे, रिटर्न फाइलिंग और अन्य वित्तीय कार्यों में तेजी आएगी।

छत्तीसगढ़ में जीएसटी अधिकारियों को इस दौरान दफ्तरों में रहकर टैक्स से जुड़े कार्यों को सुचारू रूप से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author