पीड़िता ने कहा- IPS मना करने पर ट्रांसफर की धमकी देते थे; IPS अधिकारी बोले- मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक सब इंस्पेक्टर (SI) की पत्नी द्वारा एक वरिष्ठ IPS अधिकारी, अंकित डांगी (नाम काल्पनिक), पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों से हड़कंप मच गया है। महिला ने इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसके बाद विभाग में गहमागहमी बढ़ गई है।
SI की पत्नी का आरोप: ‘मना करने पर मिलती थी ट्रांसफर की धमकी’
शिकायतकर्ता महिला ने DGP को दिए अपने पत्र में IPS अधिकारी डांगी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार:
• यौन उत्पीड़न: IPS अधिकारी अंकित डांगी लगातार उनका यौन उत्पीड़न करते थे और अनुचित मांगें करते थे।
• दबाव और धमकी: जब महिला ने उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया, तो IPS अधिकारी उन्हें और उनके पति (जो एक सब इंस्पेक्टर हैं) को राज्य के दूरस्थ इलाकों में ट्रांसफर करवा देने की धमकी देते थे।
• मानसिक प्रताड़ना: महिला का दावा है कि इस लगातार दबाव और धमकी के कारण वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं। उन्होंने मांग की है कि IPS अधिकारी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
IPS डांगी का पक्ष: ‘यह ब्लैकमेलिंग का प्रयास है’
IPS अधिकारी अंकित डांगी ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने पक्ष में कहा है कि:
• झूठे आरोप: महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं।
• ब्लैकमेलिंग: उन्होंने दावा किया है कि महिला और उनके पति कुछ समय से उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
मामले की जाँच शुरू
पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय ने इस संवेदनशील शिकायत का संज्ञान लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीजीपी ने संबंधित शिकायत को उच्च स्तरीय जांच के लिए भेज दिया है। जांच टीम अब महिला के आरोपों और IPS अधिकारी के दावों की सत्यता की पड़ताल करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।