Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG IT Raid : आईटी का पड़ा छापा तो छत पर चढ़कर योगा करने लगे ये कांग्रेस नेता

CG News : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित 45 उनके करीबियों के ठिकानों पर IT विभाग के टीम की रेड का आज तीसरा दिन था। तीसरे दिन रेड की कार्रवाई के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत रायपुर स्थित अपने आवास पर आज सुबह योगा करते दिखाई दिए हैं। घर के अंदर आयकर की‌ टीम दस्तावेज खंगाल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत बाहर योगा कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि रेड की कार्रवाई के दूसरे दिन अमरजीत भगत बीमार भी पड़े थे। उस वक्त उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम घर के भीतर पहुंच कर भगत के स्वास्थ्य की जांच की।

करीब 300 से ज्यादा आयकर के अधिकारी सभी ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। खबर है की दो दिन की रेड‌ के बाद इस छापे में अब तक 2.1 करोड़ के कैस और ज्वैलरी बरामद कर चुकी है।

आईटी‌ की टीम बुधवार से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके स्टाफ, करीबी सब इंस्पेक्टर, डिप्टी कलेक्टर अमित, निज सहायक राजेश वर्मा, भगत के ड्राइवर महेंद्र पासवान के घर के साथ कारोबारी लॉविस्टा निवासी हरपाल अरोरा, अंबिका इंफ्राकॉम, अरोड़ा कॉलोनाइजर एंड बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, ऐश्वर्या चैंबर्स तेलीबांधा, रियल एस्टेट से जुड़े कैलाश बजाज, नरेश विकी, अविनाश शेरवानी, अजय चौहान के घर और दफ्तर में कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version