छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को जमानत पर रिहाई नहीं मिली। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ढेबर रिहा होने वाले थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है।
यूपी पुलिस की टीम मंगलवार को रायपुर पहुंची और जेल प्रशासन से अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी को उन्हें सौंपने को कहा। दोनों आरोपियों को 19 जून को मेरठ में पेशी के लिए यूपी ले जाना है।
हालांकि, जेल प्रशासन ने अनवर ढेबर की खराब तबियत का हवाला देते हुए उन्हें यूपी पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। ढेबर के परिवार और समर्थक भी जेल पहुंच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की मांग कर रहे हैं।
यह मामला अब कानूनी दांव-पेंच में फंस गया है। यह देखा जाना बाकी है कि क्या अनवर ढेबर को यूपी पुलिस हिरासत में ले पाएगी या फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।