Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG Lok Sabha : तीसरे चरण में 7 सीटों पर 202 कंपनियां संभालेगी मोर्चा, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सात मई को होने वाले चुनाव के लिए सात लोकसभा सीटों के लिए 15,701 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और सुरक्षा के लिए 202 कंपनियां तैनात की जाएंगी.

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। अधिकतर मतदाता सुबह-शाम मतदान केंद्रों पर जाते हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव में नक्सल प्रभावित इलाकों के कई मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. हालांकि, तीसरे और अंतिम चरण में किसी भी मतदान केंद्र पर दोपहर 3:00 बजे से पहले वोटिंग नहीं होगी. सबसे अधिक संभावना है कि मतदान प्रक्रिया 18:00 बजे तक चलेगी।

7 लोकसभा सीटों में कुल इतने हैं मतदाता

सात लोकसभा सीटों में पात्र मतदाताओं की संख्या कुल एक करोड़ 39 लाख एक हजार 285 है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक तीसरे चरण के लिए सरगुजा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर और जांजगीर व कोरबा में कमीशनिंग की प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई। रायपुर व दुर्ग लोकसभा के लिए 30 अप्रैल को कमीशनिंग का कार्य शुरु किया जाएगा।

117 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी से लेकर अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेक पोस्ट व जांच-पड़ताल के दौरान कुल 117 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई है, जिसमें 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी सहित 17 करो़ड रुपये की कीमती धातु शामिल हैं। विधानसभा से ज्यादा इस लोकसभा चुनाव में नकदी व अन्य वस्तुओं की बरामदगी हुई है।

Exit mobile version