CG Nagriya Nikay Chunav 2025 : आज से नामांकन जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, लास्ट डेट 28 जनवरी

CG Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज, 22 जनवरी से शुरू हो गई है। प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष 28 जनवरी तक दाखिल कर सकेंगे। 25 और 26 जनवरी को नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

चुनाव के तहत 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 15 फरवरी को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया 25 दिनों में संपन्न हो जाएगी। इस चुनाव में प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 45 नगर पालिका परिषद और 124 नगर पंचायतों में से 114 नगर पंचायत अध्यक्षों का चयन किया जाएगा।

रायपुर जिले में 1290 मतदान केंद्र तैयार
रायपुर जिले में नगरीय निकायों के लिए कुल 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 1095 मतदान केंद्र होंगे। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1378 मतदान केंद्र और 69 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

रायपुर नगर निगम में 10 लाख से अधिक मतदाता
रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए नगरीय निकाय में 11 रिटर्निंग ऑफिसर और पंचायत चुनाव के लिए 5 रिटर्निंग ऑफिसर एवं 74 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

मतदान केंद्रों की सूची 27 जनवरी तक प्रकाशित होगी और चुनाव चिन्हों का प्रकाशन 6 फरवरी तक किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author