Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जगदलपुर: महाकुंभ और धार्मिक यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी, 55 यात्रियों से ठगे हजारों रुपए

जगदलपुर। बस्तर में महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने जगदलपुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धार्मिक यात्रा के नाम पर ठगी

परचनपाला निवासी योगेन्द्र पांडे ने बस्तर के 55 लोगों से 7 से 8 हजार रुपए लेकर प्रयागराज और काशी यात्रा करवाई। हालांकि, वादे के अनुसार अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा नहीं करवाई गई। जब यात्रियों ने विरोध किया, तो योगेन्द्र पांडे और उसके साथियों ने उनके साथ बदसलूकी की और कोरबा के पास बस छोड़कर फरार हो गए।

पीड़ितों ने की थाने में शिकायत

धोखाधड़ी के शिकार यात्री किसी तरह पैसे जुटाकर जगदलपुर लौटे और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version