Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

राइस मिलर्स और ब्रोकर्स के ठिकानों पर आयकर छापा, 7-8 करोड़ कैश सीज

रायपुर। आयकर अन्वेषण की टीम ने राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स और ब्रोकर्स के ठिकानों पर छापेमारी कर 7 से 8 करोड़ रुपए नकद जब्त कर लिए हैं। राजधानी रायपुर सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा में आयकर विभाग की जांच दूसरे दिन भी जारी रही।

छत्तीसगढ़ के दो बड़े राइस मिलर्स और एक्सपोर्टर्स कारोबारी समूहों के साथ-साथ अनाज व्यवसाय से जुड़े कमीशन एजेंट्स व राइस ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है। जांच के दौरान भारी मात्रा में कच्चे लेन-देन और नकद कारोबार से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं।

गोंदिया-काकीनाड़ा में भी कार्रवाई जारी
आयकर विभाग की यह जांच राज्य से बाहर गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) तक फैली हुई है। गोंदिया में कमीशन एजेंटों और ब्रोकर्स के लेन-देन की जांच हो रही है, जबकि काकीनाड़ा में राइस एक्सपोर्ट से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन जारी है। जांच के दौरान संबंधित कंपनियों के संचालकों और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version