CG Nikay Chunav : रायपुर के माना नगर पंचायत में BJP प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें उतारा मैदान में

Cg Nikay Chunav / रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों की तारीख पास आते ही राजनैतिक दलों द्वारा अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की घोषणा का दौर जारी है. इसी क्रम में भाजपा ने रायपुर शहर जिला अंतर्गत माना नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. रायपुर शहर की माना नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने माना नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए संजय यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अन्य 15 वार्डों के लिए भी पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.

बता दें, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और संगठन प्रमुखों की अनुशंसा से जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में माना नगर पंचायत की सूची जारी की है.

देखें लिस्ट:

रमेश सिंह ठाकुर ने सूची जारी करने के बाद कहा कि भाजपा ने अपने मजबूत और कर्मठ कार्यकर्ताओं को नगर पंचायत में अवसर दिया है और हम निश्चित ही फिर से माना नगर पंचायत पूर्ण बहुमत के साथ जितने जा रहे हैं. कमल फूल के सभी अधिकृत प्रत्याशियों को मेरी तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं.

You May Also Like

More From Author