Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ओपन स्कूल परीक्षा 2025: 12वीं की शुरुआत 26 मार्च से, 10वीं 27 मार्च से

CG Open School Time Table 2025

CG Open School Time Table 2025

रायपुर। ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा 2025 की समय-सारणी जारी हो गई है। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से और 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 250 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार लगभग 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि पिछले साल मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 में करीब एक लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षाएं अब साल में तीन बार आयोजित की जाती हैं। साल 2025 की यह पहली परीक्षा होगी। 12वीं और 10वीं दोनों की शुरुआत हिंदी विषय से होगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है। 12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी।

2024 में हुई तीनों परीक्षाओं में मार्च-अप्रैल परीक्षा का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा था। इस परीक्षा में 10वीं का पास प्रतिशत 54.39 और 12वीं का 66.03 था। वहीं, दूसरी परीक्षा में 10वीं का रिजल्ट 27.65 प्रतिशत और 12वीं का 45.48 प्रतिशत रहा। तीसरी परीक्षा में 10वीं का पास प्रतिशत 38.74 और 12वीं का 53.76 रहा।

मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

Exit mobile version