नगरीय निकाय चुनाव 2025: छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत राज्य के 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। वहीं, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 816 और पार्षद पद के लिए 10,776 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है।

राज्य के 10 नगर निगमों में जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं। इसके अलावा, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे।

नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी 2025 तक जारी रही, और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

इन चुनावों में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को तारीखों की घोषणा की गई थी, और आदर्श आचार संहिता लागू है।

विशेष निर्वाचन
कुछ विशेष निर्वाचन क्षेत्रों में उप निर्वाचन भी होंगे, जैसे भिलाई नगर निगम के वार्ड 24 और 35, रिसाली नगर निगम के वार्ड 34, और सुकमा जिले के नगर पंचायत कोन्टा के वार्ड 13 में उप निर्वाचन संपन्न होगा।

2026 में चुनाव होने वाले नगर निगमों और नगर पंचायतों की सूची में बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली नगर निगम शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author