अजीबोगरीब फरमान! ‘भूरे’ रंग की हाफ टी-शर्ट पर एंट्री बैन; परीक्षार्थी ने शर्ट उतारी और ‘बगैर शर्ट’ के दी वार्ड बॉय भर्ती परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) द्वारा आयोजित वार्ड बॉय और वार्ड आया भर्ती परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर एक विचित्र घटना सामने आई है। कई परीक्षा केंद्रों पर व्यापमं के सख्त नियमों का हवाला देते हुए कुछ अभ्यर्थियों को उनके कपड़ों के रंग के कारण प्रवेश से रोका गया।

हद तो तब हो गई जब अधिकारियों ने एक अभ्यर्थी को सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं दी, क्योंकि उसने भूरे (Brown) रंग की हाफ टी-शर्ट पहनी हुई थी।

• केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने भूरे रंग की टी-शर्ट को ‘डार्क कलर’ या ‘संदिग्ध’ मानते हुए अभ्यर्थी को प्रवेश देने से मना कर दिया।

• एंट्री के लिए समय निकलता देख, अभ्यर्थी ने बहस करने के बजाय वहीं पर अपनी टी-शर्ट उतार दी।

• आखिरकार, अभ्यर्थी को बगैर शर्ट के केवल गंजी (Baniyan) में परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति मिली।

इस घटना से स्पष्ट है कि भर्ती परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती तो थी, लेकिन उसे लागू करने के तरीके में मनमानी और अव्यावहारिकता दिखी। एक ओर परीक्षा केंद्र पर भूरे रंग की हाफ टी-शर्ट पहनने पर प्रवेश नहीं दिया गया, वहीं दूसरी ओर बगैर शर्ट के परीक्षा देने की अनुमति मिल गई।

ड्रेस कोड को लेकर असमंजस

यह पहली बार नहीं है जब व्यापमं की परीक्षाओं में ड्रेस कोड को लेकर विवाद हुआ है। परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रशासन को ‘हल्के रंग’ की परिभाषा स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि ऐसे अनावश्यक विवादों से बचा जा सके और किसी भी छात्र का कीमती समय बर्बाद न हो।

You May Also Like

More From Author