Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी, तापमान 37 डिग्री के करीब

Weather

Weather

CG Weather Update, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। राजधानी रायपुर का तापमान बीते दिन 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। वहीं, अन्य जिलों में भी पारा 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के पहले सप्ताह में दिन में गर्मी बढ़ेगी, जबकि रात में हल्की ठंडक बनी रह सकती है। अगले 3 दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान:

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर36.619.1
बिलासपुर35.218.1
जगदलपुर35.816.5
राजनांदगांव36.016.5
पेण्ड्रा रोड33.916.2
अंबिकापुर33.713.5

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में शुष्क मौसम के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वायुमंडल में नमी बढ़ सकती है, जिससे कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव संभव है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में मार्च के पहले सप्ताह में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान

प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ जिलों में हल्के बादल छाने की संभावना है। बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि जारी रहेगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान स्थिर रहेगा, जबकि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद हल्की गिरावट हो सकती है।

Exit mobile version