CGPSC Mains Exam 2024 के मूल्यांकन पर उठाए गए सवालों को लोक सेवा आयोग ने किया खारिज

रायपुर। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 (CGPSC Mains Exam 2024) के मूल्यांकन को लेकर कुछ न्यूज पोर्टल्स में प्रकाशित खबरों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। आयोग का कहना है कि जानबूझकर तीन मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर कर परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल खड़े करने की कोशिश की गई, जबकि आयोग पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मूल्यांकन के लिए प्रतिबद्ध है।

आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र और उप-प्रश्नों के मूल्यांकन के लिए बड़ी संख्या में विषय-विशेषज्ञों को शामिल किया जाता है। साथ ही पूरी प्रक्रिया कई स्तरों की जांच से गुजरती है और इसमें गोपनीयता बनाए रखना अनिवार्य है।

आयोग का मानना है कि कुछ व्यक्तियों ने व्यक्तिगत द्वेष की भावना से एक ही संस्था में कार्यरत मूल्यांकनकर्ताओं को निशाना बनाकर आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने दोहराया कि वह अपने संवैधानिक दायित्वों और चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही मूल्यांकनकर्ताओं के नाम लीक होने के स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार पाए जाने पर विभागीय अथवा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author