UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षाएं, राज्य सरकार ने किया आयोग का गठन

CGPSC Exam : छत्तीसगढ़ सरकार ने UPSC की तर्ज़ पर ही CGPSC की परीक्षाएं कराने की दिशा में एक आयोग का गठन किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा किए गए एक वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि CGPSC की परीक्षा व्यवस्था पर छात्रों का विश्वास बहाल करना उनका वादा है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने यह आयोग बनाया है। यह आयोग CGPSC की ओर से आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देगा। इसके अलावा, यह आयोग विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने और परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगा।

इस आयोग का अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी को बनाया गया है। वे संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इस आयोग का गठन छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 13 मार्च 2024 को किया गया है।

You May Also Like

More From Author