CGPSC Scam : जांच से पहले घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट कैंसिल करने की मांग

CGPSC Scam : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) में कथित घोटाले को लेकर राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और अन्य संबंधित अधिकारियों के विदेश भागने की आशंका जताई है. भाजपा ने CBI और राज्य पुलिस से इन आरोपियों के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है.

भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने आशंका जताई है कि टामन सिंह सोनवानी और उनके सहयोगी भागने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने CBI और पुलिस से आग्रह किया है कि वे आरोपियों के पासपोर्ट रद्द करें ताकि वे देश छोड़कर न भाग सकें. लगातार बड़े बड़े नामों के सामने आने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हडकंप मचा हुआ है |

बता दें CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी समेत अन्य अधिकारियों पर बालोद जिले में एक और FIR दर्ज हो गया है. ऐसे में जिस तरह से कानूनी शिकंजा कसते जा रहा है उससे आरोपियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित आरोपियों का फोन बंद है और कई आरोपी फरार हैं.

You May Also Like

More From Author