Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 48 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने अपनी X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा –

“मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान। चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों की उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की। शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद! भारत माता की जय।”

भारत की सातवीं ICC ट्रॉफी

इस जीत के साथ भारत ने अपनी सातवीं ICC ट्रॉफी जीत ली। इससे पहले, टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2007 और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप, और 2002, 2013 व 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

रोहित शर्मा ने फिर दिखाया दम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला। उनकी इस शानदार पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत पूरे टूर्नामेंट में रहा अजेय

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अजेय रहते हुए खिताब जीता।

Exit mobile version