आपातकाल पर भाजपा का “संविधान हत्या दिवस”, अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा हमला

रायपुर। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की याद में भारतीय जनता पार्टी आज “संविधान हत्या दिवस” मना रही है, ताकि नई पीढ़ी को लोकतंत्र पर उस दौर के हमले की जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आपातकाल और 1984 का सिख दंगा कांग्रेस के ताज में नगीने हैं। कांग्रेस के डीएनए में लोकतंत्र की हत्या, असुरक्षा और विरोधियों का दमन भरा हुआ है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि आपातकाल के दौरान मानव अधिकार क्यों निलंबित किए गए? उन्होंने कांग्रेस की माफी को भी दिखावा बताते हुए कहा कि “सत्ता में बने रहने की भूख में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।”

कांग्रेस नेताओं पर व्यक्तिगत कटाक्ष
पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज और टीएस सिंहदेव पर कटाक्ष करते हुए चंद्राकर ने कहा, “जिस दिन कांग्रेस खत्म होगी, ये चारों नेता अपने कंधों पर उसे दफनाने जाएंगे… संगति के लिए इसकी ज़रूरत है।”

सचिन पायलट के बयान पर भी किया पलटवार
सचिन पायलट के कांग्रेस में कोई अंतर्कलह न होने वाले बयान पर चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा, “अगर अंदरूनी कलह नहीं है तो नेता प्रतिपक्ष लाठी किस पर चलाएंगे? हम पर चलाएंगे क्या?” उन्होंने कहा कि “नेता प्रतिपक्ष उत्तेजित स्वभाव के नहीं हैं, ऐसे में सवाल है कि वे किसके कहने पर उत्तेजित हुए?”

मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर टिप्पणी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर बोलते हुए अजय चंद्राकर ने कहा, “वो पहले भी रायपुर आए थे और उनके अधिवेशन के बाद कांग्रेस चुनाव हार गई। वे फिर आएंगे, भाषण देंगे और हमारे चुनावी रास्ते को और मजबूत कर देंगे।”

You May Also Like

More From Author