आरंग। रायपुर जिले के आरंग स्थित बजरंग केमिकल कंपनी में सोमवार को कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर मोर्चा खोल दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें महज 200 रुपए की रोजी पर 8 घंटे काम कराया जाता है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसी के विरोध में बड़ी संख्या में कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं।
जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मचारियों में लंबे समय से वेतन को लेकर असंतोष है। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने कंपनी गेट के बाहर और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। सभी ने एकजुट होकर वेतन बढ़ाने की मांग की।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि 200 रुपए की रोजी पर दिनभर काम कराना अन्याय है। महंगाई के इस दौर में इतनी कम मजदूरी पर घर चलाना असंभव है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
खबर लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही वेतन वृद्धि को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।