CG News : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में इंदिरा गार्डन नवागांव रोड पर एक केमिकल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक से ACL नामक केमिकल का लगातार रिसाव हो रहा है, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को तेज गंध के कारण काफी परेशानी हो रही है। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक अनूपपुर के अमलाई से पेंड्रा की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रही हैं, जबकि स्थानीय लोगों को एहतियातन सड़क के इस हिस्से से दूर रहने की सलाह दी गई है।