IPL 2024, CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 78 रन से हराकर आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।
चेन्नई के हो ग्राउंड चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में खेले गए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (98 रन) और डेरिल मिचेल (52 रन) की शानदार पारियों की बदौलत सीएसके ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए।
जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।
सीएसके के लिए ऋतुराज और मिचेल के अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 39 रन बनाए।
हैदराबाद की ओर से एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 20 रन बनाकर आउट हुए।
गेंदबाजी में सीएसके के लिए तुषार चहल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। मुस्ताफिजुर रहमान और महेश थेपणा को दो-दो विकेट मिले।
यह जीत CSK के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वे अंक तालिका में ऊपर चढ़ने में मदद मिलेगी।
मैच के हीरो:
- ऋतुराज गायकवाड़ (CSK): 98 रन (57 गेंदों पर), 1 चौका, 10 छक्का
- तुषार चहल (CSK): 4 विकेट (3 ओवर में), 27 रन
अगला मैच:
CSK का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 3 मई को मुंबई के वाँखेड़े स्टेडियम में होगा।