रायपुर। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने सहायक शिक्षकों की मेरिट सूची जारी कर दी है। इस सूची में 2615 डीएड अभ्यार्थियों को रोस्टर के आधार पर शामिल किया गया है। यह मेरिट सूची पांचवीं काउंसलिंग के तहत तैयार की गई है।
अभ्यार्थियों को उनके एलॉट किए गए स्कूलों के अनुसार संबंधित जिलों में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।