Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीएडधारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर संकट गहराया: समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन जारी

रायपुर। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचवें चरण की सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो ऑफलाइन मोड में हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर डीएड धारकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया है, जबकि बीएड धारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

2621 सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त, डीएड धारियों को मौका

हाईकोर्ट के आदेश के चलते 2621 बीएड धारक सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। अब उनकी जगह डीएड धारकों को भर्ती में शामिल किया गया है। इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग नहीं होगी, शाला आवंटन की सूची 18 मार्च को विभागीय पोर्टल पर जारी की जाएगी। इसके बाद आवंटित जिले के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन होगा।

बर्खास्त सहायक शिक्षकों की असमंजस और अनिश्चितता

बर्खास्त सहायक शिक्षक अमित शर्मा ने कहा कि 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन के तहत चयनित बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अब असमंजस और अनिश्चितता में हैं। हाईकोर्ट के आदेश के चलते उनकी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं, जिससे सामाजिक और आर्थिक स्थिरता पर गहरा असर पड़ा है।

समायोजन की मांग, पैदल यात्रा और धरना प्रदर्शन

अमित शर्मा ने बताया कि करीब 2,897 सहायक शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित अंतर्विभागीय समिति को समायोजन के लिए अभ्यावेदन भेजा गया है। 28 जनवरी और 27 फरवरी को सरकार को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

14 दिसंबर 2024 को सरगुजा से रायपुर तक 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा की गई, जिसमें 2000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं और उनके बच्चे भी शामिल हुए। 19 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ, जो आचार संहिता के चलते स्थगित करना पड़ा। 1 मार्च 2025 से धरना फिर से शुरू कर दिया गया है।

बीएड धारियों की प्रमुख मांगें

  1. अंतर्विभागीय समिति की बैठक जल्द बुलाई जाए और लैब असिस्टेंट पद या सहायक शिक्षक के समकक्ष पद पर समायोजन की रिपोर्ट जल्द पेश हो।
  2. समिति की रिपोर्ट के बाद 30 दिनों के भीतर समायोजन प्रक्रिया पूरी की जाए।

बर्खास्त बीएड धारक सहायक शिक्षकों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी समायोजन की मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version