जगदलपुर। प्रदेश में जारी एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों और मितानिनों की हड़ताल को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को हड़ताल का गढ़ बना दिया है।
बैज ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान मोदी गारंटी के नाम पर एनएचएम और मितानिन कर्मियों से वादे किए थे, लेकिन अब उन्हीं गारंटियों को तोड़कर झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि साय सरकार हड़ताल को बलपूर्वक दबाने का काम कर रही है।
पीसीसी चीफ ने साफ किया कि कांग्रेस एनएचएम और मितानिन कर्मियों की जायज मांगों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की लड़ाई में सहयोग करेगी।