रायपुर। छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इस मुद्दे पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और घुसपैठियों को कांग्रेस का वोट बैंक करार दिया। उन्होंने कहा, “ये लोग देश भी बेच सकते हैं। कांग्रेस शासनकाल में देश की जनसांख्यिकी बिगड़ी है। असम, बंगाल और नॉर्थईस्ट से घुसपैठिए देशभर में फैल रहे हैं। प्रशासन को यह बताना चाहिए कि दस्तावेज किसके शासनकाल में और किसने बनवाए?”
“दीपक बैज हैं भूपेश बघेल के प्रवक्ता”
चंद्राकर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रवक्ता बताया। उन्होंने कहा, “दीपक बैज कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बल्कि भूपेश बघेल की भाषा बोलते हैं। बघेल प्रदेश में आरोप लगाने की एकमात्र दुकान चला रहे हैं। उनके लिए तो गांधी परिवार ही संविधान है।”
राज्यपाल दौरे पर कांग्रेस को घेरा
राज्यपाल के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा, “संविधान की किसी धारा में यह नहीं लिखा है कि राज्यपाल को दौरा नहीं करना चाहिए। भूपेश बघेल से पूछकर कोई काम नहीं होगा।”
भाजपा विधायक दल की बैठक आज
अजय चंद्राकर ने जानकारी दी कि भाजपा विधायक दल की अहम बैठक बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक में “संकल्प से सिद्धि”, “11 साल बेमिसाल”, और संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। साथ ही विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी बातचीत की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद रहेंगे।
इस बयानबाज़ी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में घुसपैठियों का मुद्दा एक बार फिर गरमाता नज़र आ रहा है।