Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा जनता के सुझावों के आधार पर बनाएगी घोषणा पत्र

Chhattisgarh BJP Manifesto

Chhattisgarh BJP Manifesto

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, और राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बार एक नई पहल करते हुए अपने घोषणा पत्र को जनता के सुझावों पर आधारित बनाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के नारे के साथ विकास के नए अध्याय लिखने का दावा किया है।

भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए रायपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने बताया कि पार्टी ने जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर (9111014400), क्यूआर कोड और ईमेल (morsujhav@bjpcg.com) जैसे विभिन्न माध्यमों की व्यवस्था की है।

जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प

अमर अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव जनता के विश्वास को जनादेश में बदलने का अवसर है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने पिछले एक साल में जनसेवा और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस वर्ष को प्रदेश सरकार ने “अटल निर्माण वर्ष” घोषित किया है, जो प्रदेश निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी वर्ष भी है।

“वादे पूरे किए, आगे भी करेंगे” – सुनील सोनी

घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अपने वादों को जमीन पर उतारा है। महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के जरिए महिलाओं, युवाओं और गरीबों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी का उद्देश्य शहरी स्थानीय निकायों में विकास की गति को बाधारहित बनाए रखना है।

भाजपा का लक्ष्य: विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचना

पार्टी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जैसा सामंजस्य रहा है, वैसा ही तालमेल शहरी निकायों में भी स्थापित किया जाएगा। भाजपा जनता के साथ मिलकर नगरीय निकायों को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य चंद्रशेखर साहू, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, बिलासपुर संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

Exit mobile version