Chhattisgarh Board Result : 98.3% के साथ सेकेंड टॉपर बनीं होनिशा साहू, जिला कलेक्टर ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल हाई स्कूल का रिजल्ट 75.61 और इंटर का रिजल्ट 80.74 फीसदी रहा है. 10वीं के एग्जाम में होनिशा साहू ने 98.3 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य की सेकेंड टॉपर बनी हैं.

सफलता की कहानी:

दूसरा स्थान हासिल करने वाली होनिशा साहू, गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव भेंड्री की रहने वाली, जिन्होंने बिना कोचिंग के 10वीं की परीक्षा में 98.3% अंक हासिल करके पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करके, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। होनिशा ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनका सपना एक आईएएस अधिकारी बनने का है और वह आगे पीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।

यह कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। होनिशा की मेहनत और लगन हमें सिखाती है कि यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और कड़ी मेहनत करें तो हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 10 में कुल 22,232 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम देंगे. वहीं, 19,012 स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे. इस साल हाई स्कूल में 1,17,519 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए है, 1,23,386 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं और 16,165 स्टूडेंट्स की थर्ड डिविजन आई है. कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 71.12 और लड़कों का पास प्रतिशत 79.35 रहा है.

कक्षा 12वीं में 88101 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए है, 1,09,185 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं और 11,498 स्टूडेंट्स की थर्ड डिविजन आई है. इंटर में लड़कियों का पास प्रतिशत 76.91 और लड़कों का पास प्रतिशत 83.72 रहा है. 

You May Also Like

More From Author