छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर अजब-गजब सवाल, जानें स्टूडेंट्स की जिज्ञासाएं

रायपुर। परीक्षा का समय नजदीक आते ही छात्र न केवल पढ़ाई को लेकर बल्कि परीक्षा से जुड़ी कई अजीबोगरीब शंकाओं को लेकर भी चिंतित रहते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन में छात्रों से कुछ दिलचस्प और अनोखे सवाल पूछे जा रहे हैं।

छात्रों के सवाल:

  • पढ़ाई करते ही नींद क्यों आ जाती है?
  • साल भर पढ़ाई नहीं की, अब पास होने का कोई शॉर्टकट है?
  • परीक्षा के डर से नींद नहीं आ रही, क्या करें?
  • पढ़ा हुआ याद नहीं रहता, कोई उपाय बताएं?
  • क्या प्रश्नपत्र पहले ही मिल सकता है?

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन सेवा

छात्रों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर 180-0233-4363 जारी किया है। 15 फरवरी से यह हेल्पलाइन सेवा सक्रिय हो गई है, जहां छात्र अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र सहित अन्य विषयों से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

कौन-कौन मदद ले सकता है?

  • छात्र
  • अभिभावक
  • शिक्षक

समस्या समाधान के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध

माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सिर्फ विषयों से जुड़े सवाल ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक, मानसिक तनाव, परीक्षा की चिंता जैसे मुद्दों पर भी विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लिया जा सकता है। इस हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक और मंडल के अधिकारी सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author