Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ का बजट एक्स पर ट्रेंडिंग, “ज्ञान के लिए गति” थीम पर केंद्रित

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बजट आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर पहले स्थान पर ट्रेंड करता रहा। शाम 5 बजे तक 6,196 पोस्ट इस विषय पर किए जा चुके थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रस्तुत इस बजट का थीम “ज्ञान के लिए गति” रखा गया, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में पेश किया।

पिछले वर्ष के बजट में “ज्ञान” पर जोर दिया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और नारीशक्ति को सशक्त बनाना था। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों से प्रेरित था। इस बार “ज्ञान के लिए गति” थीम को अपनाया गया, जिसमें गति (GATI) को चार प्रमुख स्तंभों से जोड़ा गया—

इसी संदर्भ में #CG_की_प्रGATI_का_बजट पूरे दिन एक्स पर ट्रेंड करता रहा।

इस बजट में डिजिटल टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दिए जाने के कारण युवाओं के बीच इसकी व्यापक चर्चा रही। इसके साथ ही #CG_बजट टॉपिक ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी।

Exit mobile version