छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल: 5 अधिकारियों के तबादले, देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2 अवर सचिव और 3 अनुविभागीय अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए विभागों में पदस्थ करने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादला सूची के अनुसार:

  • दीपशिखा भगत, जो अब तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अवर सचिव थीं, को स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
  • शोभरण सिंह चौरागढ़े, सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।
  • कुसुम कांत (अनुविभागीय अधिकारी), जो कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में कार्यरत थीं, को स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
  • आनंद शुक्ला (अनुविभागीय अधिकारी) को वित्त विभाग से स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-4) में पदस्थ किया गया है।
  • केनस नायक (अनुविभागीय अधिकारी) को स्कूल शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में भेजा गया है।

शासन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने नवीन पदस्थापना वाले विभाग में कार्यभार ग्रहण करें।

देखें आदेश की कॉपी:

You May Also Like

More From Author