Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: कांग्रेस की नजर, गठबंधन ने बनाया मुकाबला रोचक!

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनावों पर कांग्रेस ने अपनी नजरें टिका दी हैं। कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही पार्टी की ओर से एक नया पैनल सामने आ सकता है। अब तक कांग्रेस का समर्थन पारवानी को मिलता रहा है, लेकिन इस बार समीकरण बदल सकते हैं और नया गठजोड़ देखने को मिल सकता है।

गठबंधन ने बदला चुनावी समीकरण

इस बार चुनावी माहौल को और दिलचस्प बनाते हुए “व्यापारी एकता पैनल” और “जय व्यापार पैनल” के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों पैनलों ने आपसी सहमति से संयुक्त प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है, जिससे मुकाबला और कड़ा हो गया है।

संयुक्त उम्मीदवारों की एंट्री

वरिष्ठ व्यापारियों की मध्यस्थता के बाद अध्यक्ष पद के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री पद के लिए अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए नितेश बरड़िया ने “जय व्यापार पैनल” से नामांकन दाखिल किया है। खास बात यह है कि ये तीनों उम्मीदवार दोनों पैनलों के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

मजबूती की उम्मीद

गठबंधन से चुनावी लड़ाई न सिर्फ दिलचस्प हुई है, बल्कि व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे संगठन और अधिक मजबूत होगा। अब देखना होगा कि कांग्रेस का नया पैनल चुनावी माहौल को कितना प्रभावित कर पाता है और इस गठबंधन के आगे कितना टिक पाता है।

क्या इस बार चुनावी नतीजे कोई नया इतिहास रचेंगे? तस्वीर जल्द ही साफ होगी!

Exit mobile version