रायपुर : छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी मैदान में बड़ा उलटफेर हुआ है। निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के चुनाव से पीछे हटने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव से नाम वापस ले लिया।
जग्गी ने भावुक होकर कहा — ’35 साल की सेवा के सफर को सम्मानजनक विराम दे रहा हूं’
राजेंद्र जग्गी ने अपने बयान में कहा, “35 वर्षों से चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यापारियों की सेवा करना मेरे जीवन का अनमोल अध्याय रहा। अमर पारवानी ने जब चुनाव से अपने कदम पीछे लिए हैं, तो मैं भी उनके साथ इस सफर को विराम देने का निर्णय लेता हूं।”
अमर पारवानी बोले — ‘व्यापारियों के हित पहले, चुनाव बाद में’
अमर पारवानी ने कहा, “मैंने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों और जय व्यापार पैनल के हित को प्राथमिकता देते हुए चुनाव से अपना नाम वापस लिया है। यह निर्णय किसी व्यक्तिगत लाभ-हानि से परे, संगठन की गरिमा और व्यापारी समाज के स्वाभिमान की रक्षा के लिए लिया गया है।”
सतीश थौरानी बनेंगे अध्यक्ष पद के संयुक्त उम्मीदवार
चैंबर चुनावों में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने आपसी सहमति से संयुक्त प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।
- अध्यक्ष पद: सतीश थौरानी
- महामंत्री पद: अजय भसीन
- कोषाध्यक्ष पद: नितेश बरड़िया
इन तीनों नेताओं को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जाएगा।