CG Civil Judge Result: सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 7 लड़कियां, यहां देखें पूरा परिणाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज (प्रवेश स्तर) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार टॉप 10 में 7 लड़कियों ने जगह बनाई है। श्वेता दीवान ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिमा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं निखिल साहू ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया है।

इन अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह

RankName
1श्वेता दीवान
2महिमा शर्मा
3निखिल साहू
4प्रिया दर्शन गोस्वामी
5आयुषी शुक्ला
6भामिनी राठी
7नंदिनी पटेल
8आरती ध्रुव
9अदिति शर्मा
10द्विज सिंह सेंगर

बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज (प्रवेश स्तर) के कुल 49 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें उत्तीर्ण 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के बाद आज लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 150 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की गई है।

देखें रिजल्ट –

You May Also Like

More From Author