बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम तरौद में उल्टी-दस्त की बीमारी ने कहर बरपाया है। इस बीमारी से एक 40 वर्षीय युवक मोहित निषाद की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए गांव में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष चिकित्सा शिविर लगाया है, लेकिन इस दौरान एक अविवेकपूर्ण टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया।
CMHO की विवादित टिप्पणी:
शिविर के दौरान जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. महेश सूर्यवंशी मृतक के चाचा बिट्ठल निषाद (65 वर्ष) को ORS का पैकेट दे रहे थे, तो उन्होंने कहा –
“इसे शराब के साथ मिलाकर मत पीजिए।”
इस टिप्पणी को अपमानजनक मानते हुए ग्रामीण भड़क उठे और मौके पर ही विरोध और हंगामा शुरू हो गया।
गांव में माफी मांगते नजर आए CMHO:
गुस्साए ग्रामीणों के दबाव और विरोध के चलते डॉ. सूर्यवंशी को कैमरे के सामने माफी मांगनी पड़ी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने प्रशासनिक रवैये और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।