सरकारी योजनाओं में बड़ा घोटाला! कलेक्टर ने खोली पोल

बलौदाबाजार। अनुसूचित जनजाति के युवाओं को ऋण देने में लापरवाही और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने बैंक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में उन्होंने बैंकों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि को निजी बैंक ऋण के समायोजन में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यदि कोई बैंक ऐसा करता पाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी। बैठक में बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण न देने पर नाराजगी जताई गई।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को ग्रामीणों और किसानों के लिए ऋण प्रवाह बढ़ाने और रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में अधिक ऋण प्रदान करने और पुराने प्रकरणों का 10 जनवरी तक निपटारा करने को कहा।

बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता और एलडीएम बिनाय राय चौहान भी मौजूद थे। एलडीएम ने कलेक्टर के निर्देशों का पालन कर भविष्य में प्रगति का भरोसा दिलाया।

You May Also Like

More From Author