Raipur : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा पर 5 करोड़ 89 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है।
सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अग्रवाल और वर्मा ने मिलकर पार्टी की राशि का घोटाला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे के कंपनी टेसू मीडिया लैब को काम दिया गया। सिसोदिया का कहना है कि यह काम बिना कांग्रेस अध्यक्ष की अनुमति के दिया गया।

ये लेटर बम कांग्रेस के अंदर तब फूटा है, जब लोकसभा चुनाव सर पर हैं. कांग्रेस अभी तक पूरे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं कर सकी है. ये लेटर बम सामने आने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस वैसे ही प्रदेश में एकजुटता को लेकर जूझ रही है, ऊपर से इस पत्र ने उसकी चिंता और बढ़ा दी है. बताया जाता है कि कांग्रेस की दूसरी सूची 19 मार्च को आएगी.