वोट चोरी को लेकर कांग्रेस का आरोप, छत्तीसगढ़ में भी करेगी खुलासा : PCC चीफ दीपक बैज

जगदलपुर। देशभर में “वोट चोरी” का मुद्दा उठाकर कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर है। कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने वोट चोरी का दावा किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि पार्टी जल्द ही ठोस सबूतों के साथ राज्य में हुए चुनावी घोटाले का खुलासा करेगी।

बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप

दीपक बैज ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में जिस तरह वोट चोरी की बात सामने आई, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी मामले उजागर होंगे। उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि इस गठजोड़ से बीजेपी को अनुचित लाभ मिला है।

जल्द पेश होंगे सबूत

बैज ने स्पष्ट किया कि फिलहाल यह महज़ इशारा है, लेकिन कांग्रेस आने वाले दिनों में सबूतों के साथ पूरा मामला जनता के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास कई विधानसभा क्षेत्रों में धांधली के संकेत मिले हैं और उसका पर्दाफाश बहुत जल्द किया जाएगा।

जिला अध्यक्षों को मिले निर्देश

कांग्रेस ने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है ताकि वोट चोरी के मुद्दे को जनता तक पहुंचाया जा सके।

कांग्रेस का दावा है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, बीजेपी की पोल खुल जाएगी और छत्तीसगढ़ में हुए कथित वोट चोरी की सच्चाई जनता के सामने होगी।

You May Also Like

More From Author