iPhone चोरी पर मचा सियासी तूफान: केदार कश्यप बोले – दीपक बैज बताएं, कौन कर रहा जासूसी?

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro रविवार को राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से चोरी हो गया। इस घटना ने सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं, बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारे को हिलाकर रख दिया है। अब इस मामले में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

राज्य सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने इस चोरी को कांग्रेस के भीतर की साजिश करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “दीपक बैज को बताना चाहिए कि कौन उनकी जासूसी कर रहा है? कौन उनके राज जानना चाहता है, जो मोबाइल चोरी करवाया गया?”

कश्यप ने यह भी कहा कि अगर दीपक बैज को भूपेश बघेल या टीएस सिंहदेव जैसे नेताओं पर शक है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हम सरकार के माध्यम से आपका मोबाइल सही-सलामत दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे, बस आप बताइए कि साजिश किसने रची है?”

उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि बैज के पास आखिर ऐसे कौन से राज हैं, जिनकी जानकारी उनकी ही पार्टी के लोग चाहते हैं? उन्होंने कहा कि अगर ये राज जनता तक आ गए तो कांग्रेस की हालत और भी खराब हो सकती है।

कैसे हुई चोरी?

बताया जा रहा है कि रविवार को NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के दौरान दीपक बैज कुछ देर के लिए मीडिया से बातचीत करने बाहर निकले थे। इसी बीच कोई व्यक्ति, संभवतः कार्यकर्ता के भेष में, उनका iPhone 15 Pro लेकर चंपत हो गया।

फोन चोरी होने की सूचना खम्हारडीह थाना को दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

You May Also Like

More From Author