धरने में दरार! कांग्रेस नेताओं की बहस का वीडियो वायरल, भाजपा ने ली चुटकी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की लूट और जंगलों की बेरोकटोक कटाई के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी का आयोजन किया। यह नाकेबंदी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली और प्रदेश के सभी पांच संभागों में प्रमुख राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों पर की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की अनुमति देने का आरोप लगाया।

इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और जंगलों की बेतहाशा कटाई की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में राज्य की खनिज संपदा की खुली लूट मची हुई है। इसके विरोध में पार्टी ने सड़कों पर उतरकर चक्काजाम किया और ट्रैफिक को रोककर अपना विरोध दर्ज कराया।

लेकिन राजधानी रायपुर में इस आंदोलन के दौरान एक अलग ही तस्वीर सामने आई। यहां कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं – संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच किसी बात को लेकर मंच पर ही तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच हुई इस कहासुनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा नेताओं ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस वायरल वीडियो को फेसबुक पर साझा करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि “जिन्हें सड़क पर सरकार से लड़ना था, वो आपस में ही भिड़ गए।”

You May Also Like

More From Author