छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान, तीन चरणों में होगा आंदोलन

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी, चुनावी धोखाधड़ी और मतदाता सूची में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अगले एक महीने तक चलने वाला ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरीज़ की बैठक के बाद चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है, जो तीन चरणों में आयोजित होगा।

पहला चरण – 14 अगस्त, कैंडललाइट मार्च
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 14 अगस्त की रात 8 बजे कैंडललाइट मार्च निकाला जाएगा। इसमें वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद/विधायक, पीसीसी व डीसीसी पदाधिकारी, ब्लॉक व मंडल अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी को आम जनता, छात्र संगठनों, महिला समूहों और युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

दूसरा चरण – 22 अगस्त से 7 सितंबर, राज्यस्तरीय रैलियां
इस दौरान राजधानी रायपुर और अन्य प्रमुख शहरों में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विशाल रैलियां आयोजित होंगी। सभी जिलों से कांग्रेस मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग और स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

तीसरा चरण – 15 सितंबर से 15 अक्टूबर, हस्ताक्षर अभियान
कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस देशभर में पांच करोड़ हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य लेकर अभियान चलाएगी। जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर के पदाधिकारी इस अभियान का नेतृत्व करेंगे।

You May Also Like

More From Author